नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के वेरौटी स्थित इंद्रपुर गांव में जमीन विवाद में शुक्रवार को एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. एक बीघा जमीन पर रविंद्र सिंह और उसके भाई सुनील सिंह के बीच विवाद चल रहा था. शुक्रवार की सुबह दोनों भाइयों के बीच फिर से कुछ कहासुनी हुई.
इसके बाद रविंद्र सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ सुनील सिंह के बेटे पिंटू सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में पिंटू सिंह बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए परिजनों ने विम्स अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. वहीं, पटना में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते हैं दीपनगर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दीपनगर थाना अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि दोनों गोतिया के बीच जमीनी विवाद पूर्व से चला आ रहा है. इसके पूर्व भी दोनों ने एक दूसरे के ऊपर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराया हुआ है. शुक्रवार की सुबह जब पिंटू सिंह अपने दालान से घर लौट रहे थे, उसी वक्त रविन्द्र सिंह से कहासुनी हो गई. इसके बाद नौबत मारपीट तक आ गई. शव का पोस्टमार्टम पीएमसीएच में कराया गया है. अभी तक लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस जांच में लगी हुई है.