नवादा: पत्नी को मनाने ससुराल पहुंचे पति को साले ने पीटा, पंचायत ने किया फैसला- डेढ़ लाख देकर रिश्ता हमेशा के लिए तोड़ दे
नवादा: शादी के महज 8 महीने बाद ही एक पति को अपनी पत्नी के लिए थाना पहुंचना पड़ा. पुलिस स्टेशन में आवेदन देकर पति प्रकाश रंजन न्याय की मांग कर रहा है. दरअसल, प्रकाश रंजन की पत्नी उन्हें छोड़कर मायके चली गई. पत्नी को मनाने के लिए वे ससुराल पहुंचे तो साले ने पिटाई कर दी. इसके बाद पत्नी भी साथ चलने को तैयार नहीं हुई. मामला पंचायत में पहुंचा. फिर फैसला हुआ कि पति प्रकाश रंजन डेढ़ लाख देकर रिश्ता हमेशा के लिए तोड़ दे.
प्रकाश रंजन अपनी पत्नी को साथ में रखना चाहता है. थाने में दिए गए आवेदन के मुताबिक नवादा के सुंदरा गांव के प्रकाश रंजन की शादी अकबरपुर प्रखंड के भनैल गांव में इसी साल 25 अप्रैल को हुई थी. दोनों की शादी धूमधाम से हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी. इसके बाद दोनों मुंबई में रहने लगे थे. तीन महीने बाद जुलाई में पत्नी रजनी कुमारी पति को छोड़कर मायके अपने गांव चली आई. इसके बाद फोन पर बातचीत होती रही. कई बार कहने के बावजूद प्रकाश रंजन अपनी पत्नी को नहीं समझा सके. वो वापस नहीं आई.
प्रकाश रंजन ने बताया कि एक दिन उसकी पत्नी ने नए मोबाइल की डिमांड की. इसके बाद मोबाइल लेकर पत्नी को मनाने के लिए ससुराल पहुंचे. लेकिन, वहां साले ने पिटाई कर दी. पत्नी ने भी कह दिया कि हम आपके साथ नहीं रहेंगे. फिर इस मामला को लेकर एक हफ्ते बाद गांव के लोगों ने पंचायत लगाई. इसके बाद फरमान जारी कर दिया कि लड़की पक्ष को डेढ़ लाख रुपए दे दीजिए और रिश्ता नाता छोड़ दीजिए.
पंचायत की ओर से फैसला सुनाए जाने के बाद प्रकाश रंजन निराश हो गए. इसके बाद आवेदन के लिए नवादा सदर थाना पहुंच गए. उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. वह अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं. इधर, पत्नी का यह भी आरोप है कि पति प्रकाश रंजन की दिमागी हालत ठीक नहीं है. इसी कारण हम छोड़ना चाहते हैं. पंचायत में भी लड़की ने यही कहा था कि उसके पति का दिमागी हालत ठीक नहीं है.