खगड़िया: बिहार के खगड़िया में आत्महत्या का मामला सामने आया है, जहां बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर ने आत्महत्या की है. जेई ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया. बेगूसराय निवासी मृतक जेई ने सुसाइड नोट में पत्नी की प्रताड़ना को आत्महत्या करने की वजह बताया है.
खगड़िया में बिजली विभाग के जेई रणधीर कुमार सुमन ने पत्नी से प्रताड़ित होकर फांसी लगाई. चित्रगुप्त नगर के बिजली ग्रिड में अपने सरकारी आवास में उनका पंखे से झूलता हुआ शव पुलिस ने बरामद किया. जेई रणधीर कुमार सुमन ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है.
बिजली विभाग के जेई ने सुसाइड नोट में लिखा है कि ”मैं अपनी पत्नी और ससुराल वालों से काफी परेशान हूं और मैं नाकाम रहा.” रणधीर कुमार सुमन पसराहा के बीरबास बिजली ग्रिड में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे. बहरहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
इधर, चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली की जेई रणधीर कुमार सुमन ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद जब हम वहां पहुंचे तो रूम अंदर से बंद था. बंद रूम को स्थानीय स्टाफ के द्वारा तोड़ा गया, जिसके बाद देखा कि पंखे से उनका शव लटका हुआ है. जिसके बाद हमने शव को पंखे से उतारा और शव का पोस्टमार्टम कराया. हमें मौके से एक बिना हस्ताक्षर वाला सुसाइड नोट भी मिला है.