नवादा: बिहार के नवादा में अवैध संबंधों में रिश्तों के कत्ल का मामला सामने आया है. अपनी चाची के साथ अवैध संबंधों का विरोध करने पर एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. साक्ष्य (सबूत) को छिपाने के लिए आरोपी ने अन्य लोगों के साथ मिलकर विवाहिता के शव को गांव से दूर एक कुएं में फेंक दिया. घटना पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव की है. मृतका की पहचान दिनेश चौहान की पत्नी लक्ष्मी देवी उर्फ पिंकी कुमारी के रूप में हुई है.
मृतका के पिता नरेंद्र चौहान ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी लगभग नौ वर्ष पूर्व जयप्रकाश चौहान के बेटे दिनेश चौहान से की थी. मगर शादी के कुछ दिनों के बाद ही उसे प्रताड़ित किया जाता था और अक्सर उसे पीटा जाता था. लक्ष्मी का पति दिनेश चौहान पश्चिम बंगाल में गाड़ी चलाने का काम करता था. उन्होंने आरोप लगाया कि उसके कई महिलाओं के साथ नाजायज संबंध हैं. उसका अपनी चचेरी विधवा चाची के साथ कई वर्षों से भी अवैध संबंध थे. इस बात को लेकर उसकी बेटी उसका अक्सर विरोध करती थी. इसके कारण सोमवार की रात उसने ससुरालवालों ने मिलकर मेरी बेटी लक्ष्मी की गला दबाकर हत्या कर दी.
विवाहिता की सास द्वारा उसकी मौत की सूचना देने पर परिजनों को दी गई. जिसके बाद वो वहां पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनकी बेटी का शव गांव के बाहर कुएं में पड़ा हुआ है. इसकी तत्काल सूचना पकरीबरावां थाने को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है.
विवाहिता के पिता ने थाने में लिखित प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें ससुराल पक्ष के आठ लोग नामजद अभियुक्त बनाए गए हैं. पुलिस इस मामले में ससुराल पक्ष के तीन लोगों के हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, आरोपी पति घर से फरार है.