HomeStateBiharबिहार विधानसभा परिसर में मिली शराब की बोतलें, तेजस्वी ने CM...

बिहार विधानसभा परिसर में मिली शराब की बोतलें, तेजस्वी ने CM से मांगा इस्तीफा

पटना:बिहार विधानसभा परिसर से शराब की खाली बाेतलें मिली हैं. इससे सनसनी फैल गई. सियासत भी होने लगी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने इसको लेकर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) से इस्‍तीफे की मांग कर दी है. उन्‍होंने कहा है कि सीएम के चैंबर से महज सौ मीटर की दूरी पर शराब की बोतलें कैसे मिल गई. जहां बैठे हैं, वहीं शराब की बोतलें मिल रही हैं.

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की शराबबंदी पूरी तरह फेल है. पुलिस की मिलीभगत से बिहार में शराब का कारोबार चल रहा है. नीतीश कुमार को यह बताना चाहिए कि बिहार विधानसभा में जहां वह बैठे हैं, वहां शराब की बोतलें कैसे पहुंचीं. नीतीश कुमार को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल इस्तीफा देना चाहिए.

बताया जाता है कि विधानसभा की पार्किंग एरिया में शराब की खाली बोतलें पड़ी थीं. एक दिन पहले ही सोमवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन मुख्‍यमंत्री समेत अन्‍य लोगों ने शराबबंदी की शपथ ली थी. ऐसे में विस परिसर में शराब की खाली बोतलें मिलना कई सवाल खड़े करता है. वह भी उस स्थिति में जबकि सत्र चल रहा है. सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम है. ऐसे में बाइक पार्किंग एरिया में कचरे में शराब की कई खाली बोतलें फेंकी हुई थी.

ट्रेंडिंग न्यूज़