पटना में मंगलवार की देर रात एक शादीशुदा लड़की की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई है. युवती की लाश पटना से सटे नौबतपुर में मिली. वहीं घटना को अंजाम देकर अपराधी आराम से निकल भागे.
ये सनसनीखेज वारदात राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थाना इलाके के शेखपुरा बांध के पास की है. बताया जा रहा है कि यहां बेखौफ अपराधियों ने पहले से घात लगा कर हमला किया और युवती पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया.युवती के चेहरे में नजदीक से पिस्टल सटाकर गोली मारी गई है.
बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फ़रार हो गए. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने युवती को तीन गोलियां मारी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. युवती की पहचान नहीं हो पाई है.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 3 मृत खोखा बरामद किया. फिलहाल मृत युवती की पहचान नहीं हो पाई है. स्थानीय लोगों एवं पुलिस द्वारा आशंका जताई जा रही है कि कहीं यह मामला ऑनर किलिंग तो नहीं ? साथ ही यह भी आशंका जताई जा रहा है कि बॉयफ्रेंड ने युवती की गोली मारकर हत्या की है. हालांकि अभी मामला संदिग्ध है.
घटना की पुष्टि करते हुए नवलपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि एक युवती की मौत की सूचना मिली है. इससे जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. अभी तक युवती की पहचान नहीं हुई है. घटना के पीछे किसका हाथ है इसकी जांच हम लोग कर रहे हैं.