पटना के बिक्रम इलाके में रविवार दोपहर दिल दहला देने वाली घटना देखने को मिली. एक महिला ने अपने दो बच्चों को कुएं में फेंकने के बाद खुद भी कूदकर आत्महत्या कर ली. तीनों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बिक्रम थाना पुलिस को दी. थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फिर महिला और दोनों बच्चों के शवों को कुएं से निकाला गया.
महिला के दोनों बच्चों के साथ कुएं में कूदने की घटना का CCTV फुटेज सामने आया है. CCTV फुटेज से सामने आई तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं. जानकारी मिलते ही कुएं के पास गांव के सैकड़ों लोग जमा हो गए. लोग शव को पहचानने की कोशिश करने लगे. इसके बावजूद खबर लिखे जाने तक मां और दोनों बच्चों की पहचान नहीं हो सकी है.
गांव के लोगों ने बताया कि महिला अपने दोनों बच्चों के साथ दोपहर के 12:30 बजे से 12.38 के आसपास असपुरा स्थित धर्म कांटा के पीछे से आई थी. वहां पहुंचने के बाद महिला ने सबसे पहले कुएं के पास चापाकल से पानी पिया. उसके बाद इधर-उधर देखा. किसी को आसपास नहीं देख महिला ने सबसे पहले अपने दोनों बच्चों को एक-एक कर कुएं में फेंका और फिर खुद भी कूदकर जान दे दी.

यह घटना सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई है .वीडियो सामने आने के बाद धर्मकांटा के पास बैठे राजेश कुमार ने बताया कि वह महिला धर्म कांटा के पीछे के रास्ते से आई थी. उसे देखने के बाद लगा था कि वह पानी पीने के लिए चापाकल के पास गई है. लेकिन काफी देर होने के बाद जब वो खुद कुएं के पास गए तो देखा कि कुएं के पास नया चप्पल पड़ा है.
इसके बाद उन्होंने कुएं में झांककर देखा तो महिला और बच्चों का शव तैर रहा था. उनके तो होश उड़ गए थे. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी, पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला. खबर लिखे जाने तक मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी है.
इस संबंध में बिक्रम थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिली कि कुएं में एक महिला और बच्चों का शव दिख रहा है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस शवों की पहचान करने में जुटी है. शिनाख्त होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.