कटिहार में एक पत्नी ने पिता एवं भाइयों की मदद से अपने ही पति की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को घर के बाहर शौचालय की टंकी में छुपा दिया. शव को आज सुबह किसी ने देखा तो बात फैल गई. देखते ही देखते पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना आजमनगर प्रखंड के जलकी की है.
जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय मो नाहिद का उसकी पत्नी 28 वर्षीय सवेरा खातून के साथ आए दिन विवाद होता था. सवेरा खातून अपने भाई की शादी में मायके आई हुई थी. शनिवार की रात भी विवाद हुआ, जिससे तंग आकर पत्नी ने सात सगे भाइयों एवं पिता की सहायता से पति की हत्या कर दी.
मृतक नाहिद के पिता मोहम्मद शब्बीर आलम ने बताया कि वह उनका इकलौता बेटा था जो राजमिस्त्री था. उसी की कमाई से घर चलता था. 15 साल पहले उन्होंने गझौट गांव के वार्ड नंबर-12 निवासी सवेरा खातून से शादी करवाई थी. नाहिद के तीन बच्चे हैं.
मामले में डीएसपी प्रेमनाथ राम ने बताया कि नाहिद एक शादी में अपने ससुराल आया हुआ था. शनिवार की रात 11:00 बजे मामूली विवाद में ससुराल वालों द्वारा उसकी हत्या कर शव को शौचालय की टंकी में डाल दिया गया. सूचना प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष मानुतोष कुमार द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
थाना अध्यक्ष मानुतोष कुमार ने बताया कि मृतक की मां नाहिदा खातून के बयान पर 10 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. नाहिद की पत्नी सवेरा खातून को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. तहकीकात के लिए नाहिद की पत्नी सवेरा खातून को कब्जे में लिया गया है.