अररिया के रानीगंज के एक अखबार के पत्रकार बलराम विश्वास को बदमाशों ने गोली मार दी है .उन्हें पहले अररिया सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति में पूर्णिया रेफर किया गया है. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने पत्रकार को गोली मारने वाले को भी पकड़ लिया. उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसमें वह भी घायल हो गया. उसका इलाज अररिया सदर अस्पताल में चल रहा है.
सूचना के बाद एसडीपीओ पुष्कर कुमार समेत रानीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. एसडीपीओ ने कहा कि घटना के पीछे पुराना विवाद सामने आया है. आरोपी की पहचान सुमन कुमार के रूप में हुई है. उसे भी पकड़ लिया गया है. पास से पिस्टल भी बरामद हुआ है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि बलराम विश्वास दैनिक अखबार सन्मार्ग के पत्रकार हैं. रानीगंज के गीतवास में आज उनके साथ बेतौना के रहने वाले सुमन कुमार ने पहले मारपीट की, फिर गोली चला दी. गोली उनके सीने के पास लगी है. गोली की आवाज सुनकर वहां आए लोगों ने सुमन को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी. उसके पास से पिस्टल भी बरामद किया गया है.