नालंदा: सरकारी जमीन पर मंदिर बनाने को लेकर बुधवार को दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें एक युवक के पैर में गोली लग गई.नाजुक हालत में PMCH रेफर किया गया है. मामला नालंदा जिले के साहबगीचा गांव का है.
बताया जाता है कि चिकसौरा थाना क्षेत्र के साहबगीचा गांव में कुछ लोग मंदिर निर्माण के नाम पर कब्जा जमाने की फिराक में थे. मंदिर निर्माण को लेकर पूर्व से चले आ रहे विवाद में दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. पहले दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई. फिर कुछ देर में दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल गया. वहां काम करने के लिए निकले मजदूर अपनी जान बचा कर भागने लगे.
गोलीबारी के दौरान राजबल्लम प्रसाद के बेटे संतोष कुमार उर्फ मल्लू के पैर में गोली लग गई. इधर, गोलीबारी की जानकारी मिलते ही चिकसौरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने संदेह के आधार पर एक बदमाश को हिरासत में लिया है.
थानाध्यक्ष चंद्रोदय प्रकाश ने बताया कि गोलीबारी के दौरान एक युवक के पैर में गोली लगी हैं. घटना का कारण सरकारी जमीन पर मंदिर बनवाना है. फिलहाल किसी पक्ष की ओर से लिखित आवेदन नहीं दिया है.