बिहार: BA का एग्जाम देने जा रही नवविवाहिता की सड़क हादसे में हुई मौत, 6 महीने पहले हुई थी शादी
छपरा में बाइक सवार महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. पति के साथ वह शनिवार को बुलेट बाइक पर BA का एग्जाम देने जा रही थी, लेकिन पोखरैरा गांव के पास तेज रफ्तार से आ रही एक गाड़ी ने टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में पति के सामने ही पत्नी ने दम तोड़ दिया. वहीं, पति राजीव रंजन घायल हैं। दोनों की शादी 6 महीने पहले ही हुई थी.
मृतक महिला प्रियंका देवी (22 वर्ष) मशरख थाना इलाके के डुमरसन की रहने वाली थी. हादसे के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. सभी ने मिलकर घायल राजीव रंजन को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. हालांकि, प्रियंका देवी को भी अस्पताल भेजा गया था, लेकिन उनकी मौत पहले ही हो गई थी. डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही. हालांकि, टक्कर मारने वाली गाड़ी पकड़ में नहीं आ सकी. ड्राइवर उसको लेकर फरार हो गया.
शनिवार दोपहर बाइक सवार युवक राजीव रंजन कुमार पत्नी को लेकर छपरा जा रहे थे. उनकी पत्नी प्रियंका देवी का छपरा के ही एक कॉलेज में बीए की परीक्षा चल रही है. वहीं, देने के लिए प्रियंका अपने पति के साथ जा रही थी. पोखरैरा गांव में नहर के समीप अनियंत्रित गाड़ी ने टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों बाइक से नीचे गिर गए थे. प्रियंका के शरीर से काफी ब्लड निकल चुका था. वहीं, पास में पति राजीव रंजन भी घायल अवस्था में पड़े थे. इसके बाद स्थानीय लोग ही दोनों को अस्पताल लेकर गए.
नवविवाहिता की मौत के बाद दोनों परिवार के लोग सदमे में है. मृतका प्रियंका की शादी पिछले अप्रैल में राजीव रंजन के साथ हुई थी. शादी के छह माह बीते होने की बात सुनकर सभी लोग मर्माहत हैं. हालांकि, स्थानीय थाने में इस सड़क हादसे को लेकर इसकी लिखित शिकायत नहीं की गई है.