बोकारो में बंद घर से चोरी का मामला सामने आया है. बालीडीह थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में संतोष मिश्रा के घर चोरों ने अलमीरा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. हालांकि स्थानीय थाना में इसकी सूचना दी गई है लेकिन गृहस्वामी के नहीं पहुंचने पर चोरी के रकम का अंदाजा नहीं हो पाया है.
जानकारी के मुताबिक संतोष मिश्रा अपने परिवार वालों के साथ छठ मनाने भागलपुर गए हुए थे. इसी दौरान बीती रात को चोर बाथरूम की खिड़की तोड़कर घर में घुस गए. उसके बाद घर के अलमीरा सहित अन्य जगहों पर रखे सामानों पर हाथ साफ कर लिया. हालांकि अभी चोरी की रकम का पता नहीं चल पाया है. लेकिन जिस प्रकार से घर में सामान बिखरे पाए गए हैं इससे भीषण चोरी का अंदाजा लगाया जा सकता है.
घर के पास रहने वाले अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि सुबह दूध लाने बाहर निकले उस वक्त चोरी की घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से इसकी सूचना पुलिस और घर मालिक को दी गई है.
मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारी अमन कुमार ने बताया कि चोरी की घटना को बाथरूम की खिड़की तोड़कर अंजाम दिया गया है. पुलिस अधिकारी ने मामले की जांच में टेक्निकल टीम की मदद लेने की बात कही है. पुलिस ने बताया कि चोरी के रकम की पुष्टि गृहस्वामी के आने के बाद की जाएगी.