पटनाः राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के हाई स्कूल प्रांगण में मॉर्निंग वॉक के दौरान 4 बाइक सवारों ने प्रॉपर्टी डीलर को ताबड़तोड़ 4 गोलियां मार दीं. प्रॉपर्टी डीलर की मौके पर ही मौत हो गई. आनन-फानन में उसे फतुहा PHC ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना से गुस्साए मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव रखकर SH-106 पर जाम लगा दिया. आधे घंटे तक जाम लगा रहा. फतुहा DSP ने मौके पर पहुंचे और आक्रोशित परिजनों को समझाकर जाम खुलावाया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया ह.मृतक प्रॉपर्टी डीलर की पहचान फतुहा मिर्जापुर नोहटा निवासी शिव यादव (45 वर्ष) के रूप में की गई है.
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की. हालांकि अभी हत्या की वजह सामने नहीं आई है. घटना के बाद अफरातफरी मच गई. वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैपुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि किसी से कोई विवाद या दुश्मनी तो नहीं थी. हर एंगल से पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
सूचना मिलने के बाद फतुहा थाना के डीएसपी राजेश कुमार मांझी और थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे थे. वहीं, आसपास के लोगों का कहना कि प्रॉपर्टी डीलर हर दिन की तरह आज भी अपने घर से हाई स्कूल मैदान में मॉर्निंग वॉक करने के लिए आया था. इसी दौरान अपराधियों ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
बताया जाता है कि प्रॉपर्टी डीलर के सिर और छाती में गोली लगी है. स्थानीय लोगों का कहना कि मृतक शिव यादव जमीन का कारोबार करता था. उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. घर के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.