नवादा: बिहार के नवादा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक महिला को पति संग ससुराल जाने से मना करने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. पति पर आरोप है कि उसने पत्नी और 4 महीने के दुधमुंहे बच्चे की हत्या कर दी.
बताया जाता है कि पन्छेका गांव के निवासी छोटेलाल चौहान का पुत्री 20 वर्षीय पूनम देवी उसका 3 माह का पुत्र विशाल कुमार की गला दबाकर हत्या की गई है.हत्या के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है. हालांकि दोहरे हत्याकांड को अंजाम देकर आरोपी पैदल ही भाग रहा था. ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.आरोपी नालन्दा जिले के परबलपुर थाना के फतेहपुर निवासी रवि चौहान का 25 पुत्र बलिराम चौहान को गिरफ्तार किया गया है.
यह वारदात नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के पनछेका गांव की है. बताया जाता है कि हत्यारोपी पति अपनी पत्नी और बच्चे की सिर्फ इस बात के लिए हत्या कर दी क्योंकि महिला ने ससुराल जाने से मना कर दिया था. बलराम सिंह पर आरोप है कि उसने बीती रात पत्नी पूनम कुमारी और बेटे विशाल कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी.
हत्या करने के बाद बलराम ने बताया कि वह लगातार अपनी पत्नी को ले जाने के लिए आ रहा था. दशहरे पर उसकी पत्नी मायके आ गई थी. वह लगातार उन्हें अपने घर रांची ले जाना चाह रहा था, लेकिन पूनम हर बार मना कर देती थी. इसी बात से चिढ़कर उसने पत्नी और बच्चे की हत्या कर दी.
थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह पूरी मामला परिवारिक मामला है. गुस्सा में आकर पति के द्वारा पत्नी व बच्चा की गला दबाकर हत्या की गई है . हम लोगों के द्वारा आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है.