जमुई: बिहार के जमुई जिले में अवैध संबंधों के कारण एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. घटना सोना थाना क्षेत्र के निमियातरी गांव की है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद को भी धारदार हथियार से घायल कर दिया. घायल पति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.मृतक महिला का नाम संगीता हेंब्रम और पति का नाम छोटेलाल हेम्ब्रम है.
बताया जा रहा है कि महिला अपने पति के अवैध संबंध को लेकर नाराज रहती थी. दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. इसके बाद पति ने सोमवार की सुबह अपनी पत्नी के गले में फांसी लगाकर हत्या कर दी. हत्या की सूचना मिलते ही सोनो थानाप्रभारी अब्दुल हलीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. घायल पति को उपचार के लिए सोनो रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया है.
इधर, मृतक महिला के चाचा मोतीलाल हेंब्रम ने बताया कि मेरी भतीजी की शादी 2015 में छोटेलाल हेंब्रम से हुई थी. दो बच्चे भी हैं। एक शंकर, जिसकी उम्र 3 वर्ष. दूसरा बाबूराम, जिसकी उम्र 2 वर्ष है. दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता था. लेकिन परिजनों को जानकारी नहीं थी.सोमवार दोपहर को ग्रामीणों से जानकारी मिली कि भतीजी की हत्या कर दी गई है. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है.
अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी छोटेलाल ने ब्लेड से अपना गला काट कर आत्महत्या का प्रयास किया. इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सोनो पुलिस ने महिला के शव पर ही उसके पति को अधमरा पड़ा पाया. पुलिस ने आशंका जतायी कि मारपीट करने के बाद पति छोटेलाल सोरेन ने अपनी पत्नी संगीता की हत्या फांसी लगाकर कर दी फिर खुद को मारने के लिए ब्लेड से अपने गले को काट लिया, जिसके बाद वो अधमरा पड़ा हुआ था. पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायल छोटेलाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सोना थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि मामला अवैध संबंध का है, जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या फांसी लगाकर कर दी. फिर खुद भी धारदार हथियार से अपने गले को काट लिया है. जिससे उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.