मुजफ्फरपुर में रविवार की सुबह एक अज्ञात वाहन ने दो युवकों को कुचल दिया. इसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे की हालत गंभीर है. घटना मीनापुर थाना क्षेत्र के पानापुर ओपी के पानापुर की है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई.उग्र लोगों द्वारा सड़क जाम कर दिया गया. सूचना पर पानापुर ओपी की पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया.पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है।वही घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है.जहां उसकी हालत चिंताजनक है.
मृतक की पहचान कांटी वीरपुर निवासी विनोद ठाकुर के पुत्र पीयूष कुमार (19) के रूप में की गई है. वहीं, घायल युवक कांटी वीरपुर का निवासी विकास कुमार (19) है. हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक पीयूष आर्मी में जाना चाहता था. इसके लिए वह कड़ी मेहनत करता था. हर रोज सुबह-सुबह दौड़ने अपने दोस्त विकास के साथ जाता था.
बताया गया कि दोनों एक साथ वीरपुर से सुबह में कांटी नगर परिषद क्षेत्र के कांटी हाई स्कूल के खेल मैदान में दौड़ने जाते थे. इसी रविवार को जाने के क्रम में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इसमें पीयूष की मौके पर ही मौत हो गई. और विकास की हालत गंभीर है.