नालंदा में सिरफिरे लड़के की शर्मनाक करतूत: स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा को चप्पल से पीटा,वीडियो वायरल
नालंदा: बिहार के नालंदा का एक ऐसा वीडियो वायरल है, जिसे देखकर आप शर्म से सिर झुका लेंगे. वीडियो में एक लड़का स्वतंत्रता सेनानी ईश्वर दयाल की प्रतिमा को चप्पल से पीटते दिख रहा है. इस दौरान वह गाली भी दे रहा है.
लड़के ने अपनी करतूत को किसी दोस्त से शूट करा उसका वीडियो वायरल कर दिया है. नालंदा में स्थानीय गांधी के नाम से विख्यात स्वतंत्रता सेनानी ईश्वर दयाल की प्रतिमा के साथ ऐसे व्यवहार के कारण तनाव व्याप्त है. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
इंटरनेट मीडिया में स्वतंत्रता सेनानी ईश्वर दयाल की प्रतिमा पर चप्पल बरसाते व गालियां देते लड़के का वीडियो वायरल है. बताया जा रहा है कि घटना नालंदा के इस्लामपुर के बेले गांव में स्थित कन्या मध्य विद्यालय के पास स्वतंत्रता सेनानी ईश्वर दयाल की प्रतिमा के साथ हुई है. चप्पल मारने व गालियां देने वाला लड़का पास के गांव का साहिल सिंह बताया जा रहा है. हालांकि, हिन्द न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आया प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है.
स्थानीय गांधी के नाम से जाने जाते हैं स्व. ईश्वर दयाल
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. ईश्वर दयाल ने अंग्रेजों से कई बार लोहा लिया था. इसी वजह से स्थानीय लोगों ने उन्हें स्थानीय गांधी की उपाधि दी है. 16 जनवरी 1908 को जन्मे स्वतंत्रता सेनानी ईश्वर दयाल ने 26 जनवरी 1934 को एसडीओ कोर्ट बिहार शरीफ में तिरंगा फहराया था. उनके इस आंदोलन की वजह से ब्रिटिश हुकूमत ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
उन्होंने सन् 1942 की अगस्त क्रांति का नेतृत्व भी किया था और इस्लामपुर से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. महात्मा गांधी के अहिंसात्मक आंदोलन का हिस्सा रहे ईश्वर दयाल ने नमक छोड़ो आंदोलन जैसे कई आंदोलनों में हिस्सा लिया था. भारत सरकार द्वारा स्वतंत्रता के 25वें वर्ष के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम में स्मरणीय योगदान के लिए 15 अगस्त 1972 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ताम्रपत्र भेंट कर सम्मानित किया था.