औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद जिले में शराब पीकर पत्नी से झगड़ना एक पति को भारी पड़ गया. पत्नी ने गुस्से में कुल्हाड़ी से पति की हत्या कर दिया है. घटना शनिवार देर रात की ढिबरा थाना क्षेत्र की है. मृतक की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के गोठौलीया गांव निवासी 50 वर्षीय लक्ष्मण मेहता के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि मुर्गी बिगहा गांव में किराए के घर में रहकर मजदूरी करने वाला लक्ष्मण मेहता हर दिन शराब पीकर आता और शराब के नशे में अपनी पत्नी रीता देवी की पिटाई करता था. बीते शनिवार की शाम जब उसका पति फिर पिटाई करने लगा तो पत्नी आपा खो बैठी. उसने कुल्हाड़ी उठाई और पति पर इतना प्रहार किया जिससे उसकी मौत हो गई. लक्ष्मण बारूण थाना क्षेत्र के गोठौली गांव का निवासी था.
पति की मौत के बाद ही पत्नी रीता देवी मौके से फरार हो गई. मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे ढिबरा थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
इधर पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इस मामले की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. साथ ही पुलिस आरोपी पत्नी को गिरफ्तार करने के लिए विभिन्न संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.