बिहार में रिश्ते हुए शर्मसार: कलयुगी मां ने 15 सौ रुपये में किया दुधमुंही बच्ची का सौदा, 20 हजार का ऑफर मिलने पर बच्ची को मांगने लगी वापस
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में मानवीय संवेदना को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आयी है. जहां 15 सौ रुपये के खातिर एक कलयुगी मां ने गांव में ही अपनी दुधमुंही बच्ची को बेच दिया. दोबारा से बच्ची को 20 हजार में बेचने के लिए वह मासूम को लेने गयी. जहां उसे भारी विरोध करना सामना करना पड़ा और खरीदने वाली महिला उसे वापस देने के लिए तैयार नहीं हुई. जिसको लेकर घंटो कहासुनी हुई. इसकी जानकारी होने पर भारी संख्या में महिलाएं वहां जुट गयी. जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. यह घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के मधेपुरा की बतायी जा रही है.
जानकारी के अनुसार, भगवानपुर थाना क्षेत्र के मधेपुरा गांव के रहने वाले मनोज पासवान की पत्नी रीना देवी ने अपने ही मासूम बच्ची का सौदा गांव की रहने वाली रामपरी देवी से 15 सौ रुपये में कर दिया और कागज पर साइन करके उसे सुपुर्द कर दिया. चार दिनों के बाद ममता का सौदा करने वाली मां ने एक बार फिर से बच्ची का दूसरी जगह सौदा कर दिया. जिसके बाद वो फिर से अपनी बच्ची को वापस लेने की जिद पर अड़ गई और दोनों के बीच जमकर बवाल हुआ. खरीदने वाली महिला ने बच्ची को वापस देने से इनकार कर दिया तो सगी मां बच्ची को वापस लेने के जिद पर बवाल करने लगी. हालांकि गांव की महिलाओं ने बच्ची के खरीदे जाने और बेचे जाने की पुष्टि करते हुए मां की भर्त्सना की.
बच्ची को खरीदने वाली रामपरी देवी ने बताया कि बच्ची के इलाज में उसने हजारों रुपये खर्च किये हैं. इसलिए वह बच्ची को वापस नहीं करेंगी. 4 दिन पहले रीना देवी बच्ची को लेकर मेरे पास आयी और खुद की तबीयत अत्यधिक खराब रहने का हवाला देकर बच्ची की देखभाल करने की बात कही. जिसके बाद गांव वालों के सामने बच्ची को मैं लिखित रूप से लेने के लिए तैयार हुई. जिसके बाद वह 15 सौ रुपये लेकर वहां से चली गयी.
बता दें कि शनिवार को बच्ची को बेचने वाली महिला खरीदने वाली के घर पहुंचकर बच्ची वापस मांगने लगी. जिससे बवाल शुरू हो गया. इस मामले में शानिवर की देर रात तक कोई हल नहीं निकला और यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.