HomeSportsविराट कोहली ने वर्ल्ड कप के बाद T20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने...

विराट कोहली ने वर्ल्ड कप के बाद T20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का किया ऐलान

नई दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को घोषणा की कि वह टी-20 विश्व कप के बाद टी-20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ेंगे. कई दिनों से चल रहे संशय पर विराम लगाते हुए कोहली ने आज ट्विटर के जरिए एक बयान में इसकी घोषणा की.

कोहली ने बताया, वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद टी-20 के कप्तानी पद को छोड़ देंगे. ट्वीट के जरिए उन्होंने इस यात्रा के दौरान उनका साथ देने के लिए सभी का धन्यवाद दिया.

कोहली ने ट्वीट के जरिए बयान जारी कर कहा, मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि मुझे सिर्फ भारत का प्रतिनिधित्व ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम को लीड करने का मौका भी मिला. जिन्होंने कप्तान के रूप में मेरे सफर में मेरा साथ दिया, खिलाड़ी, सहायक स्टाफ, चयन समिति, मेरे कोच और हर भारतीय का मैं धन्यवाद करता हूं, जो हमारी जीत के लिए प्रार्थना करते हैं.

उन्होंने कहा, मैं समझता हूं कि वर्कलोड काफी जरूरी होता है और ये मेरे साथ पिछले आठ-नौ महीने से था. तीनों प्रारूप में खेलना और लगातार पांच-छह साल से कप्तानी करना, मुझे लगता है कि मुझे खुद को टेस्ट और वनडे में टीम की कमान संभालने के लिए खुद को स्पेस देना होगा. टी-20 के कप्तान के तौर पर मैंने टीम को सब कुछ दिया. मैं आगे भी एक बल्लेबाज के तौर पर ऐसा करता रहूंगा.

कोहली ने कहा, जाहिर है कि इस फैसले पर पहुंचने के लिए मुझे समय लगा. अपने करीबी लोगों रवि भाई और रोहित जो लीडरशीप ग्रुप का अहम हिस्सा हैं, इनसे चर्चा करने के बाद मैंने दुबई में अक्टूबर में होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद टी-20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. मैंने इस बारे में बीसीसीआई के सचिव जय शाह और अध्यक्ष सौरभ गांगुली तथा सभी चयनकर्ताओं से भी बात की है. मैं आगे भी अपनी क्षमता के अनुरूप भारतीय क्रिकेट की सेवा करूंगा.

ट्रेंडिंग न्यूज़