नालंदा: बाइक से ससुराल जा रहे युवक की स्कोर्पियो के साथ हुई जोरदार टक्कर, युवक की मौत, आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर की रोडे़बाजी
नालंदा के एकंगरसराय थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव के पास सोमवार की शाम स्कॉर्पियो से कुचलकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. ऐसे में मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने बिहार शरीफ से इस्लामपुर जाने वाली सड़क को महराजगंज गांव के पास जाम कर दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को भीड़ ने रोड़ेबाजी करते हुए खदेड़ दिया.
रोड़ेबाजी के कारण पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस बल की संख्या कम रहने के कारण वापस लौटना पड़ा.वहीं मृतक की पहचान पटना जिला के मसौढ़ी थाना क्षेत्र निवासी तेजनारायण सिंह के 22 वर्षीय पुत्र शशि कुमार के रूप में की गई. बाइक सवार युवक इस्लामपुर में अपने किसी परिजन के यहां से जहानाबाद ससुराल जा रहा था. उसी दौरान घटना हुई.
आक्रोशितों ने बताया कि पुलिस वाहनों से अवैध वसूली कर रही थी. उसी कारण घटना हुई. रोड़ेबाजी के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर आ गई. तब जाकर भीड़ को हटाया जा सका.रोड़ेबाजी में 1 पुलिसकर्मी घायल भी हुआ है.
हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी ने बताया की मुआवजे की मांग को लेकर कुछ लोगों ने उपद्रव किया. पुलिस उनके ऊपर FIR कर गिरफ्तारी करेगी. फरार स्कॉर्पियो की पहचान में पुलिस जुट गई है. मृतक के परिजन मौके पर ही मुआवजे की मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकारी प्रावधान के अनुसार उनके गृह जिला और गृह प्रखंड से ही मुआवजा मिल सकता है. परिजनों को समझाया बुझाया जा रहा है. अभी भी रोड जाम है और लोगों को नहीं हटाया जा सका है.