पटना: शादी के दो महीने बाद ही नई नवेली दुल्हन प्रेमी संग हुई फरार, FIR दर्ज
पटना: राजधानी पटना के बिहटा में शादी के महज दो महीने बाद ही अपने पति धोखा दे दिया है. मायके आई दुल्हन अपने प्रेमी के साथ सेटिंग कर फरार हो गई है.पीड़ित परिजनों पूरा माजरा समझ पाते तब तक लड़की के ससुराल वालों ने फोन कर बहू की विदाई जल्द से जल्द करने की बात कहने लगे.आनन-फानन में लड़की के घर वालों ने बिहटा थाना में लिखित शिकायत की है. जिसके बाद पुलिस लड़की की तलाश में जुट गई है.
दरअसल, बिहटा के गोकुलपुर निवासी जामोद शर्मा की बेटी सीमा कुमारी की शादी भोजपुर के बिरनपुर के संजीत कुमार के साथ 29 मई 2021 को हुई थी. शादी के बाद सीमा कुमारी (18) रक्षाबंधन के दिन अपने नानी के घर बिहटा थाना अंतर्गत गोकुलपुर गांव पहुंची थी. शुक्रवार शाम वह अपनी मां सुनीता देवी के साथ मार्केट में शॉपिंग करने पहुंची थी. इस बीच सीमा ने अपनी मां को एक जगह बैठाया और कहा- वो जल्द ही आ रही है. इसके बाद सीमा अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. काफी देर के बाद सीमा जब वापस नहीं आई तो उसकी मां ने परिजनों को इसकी जानकारी दी.
परिजनों ने बिहटा थाना में मामला दर्ज कर बताया है कि सीमा को आरा किशुनपुर के सिंटू कुमार ने बहला-फुसलाकर भगाया है. सीमा के पिता ने बताया- ‘सिंटू कुमार शादी के पहले से ही बेटी से बातचीत करता था. पूरा विश्वास है कि सिंटू ने ही उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने का काम किया है.’
इधर, थाना प्रभारी ने थाना में लड़की के भगाने की FIR की पुष्टि की है. वहीं, दूसरी तरफ मामले के अनुसंधानकर्ता राजेश्वर पंडित ने बताया- ‘सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और पुलिस जल्द उन दोनों को अपनी गिरफ्त में ले लेगी.