नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में बदमाशों ने शुक्रवार शाम एक युवक के सिर में गोली मार दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लायी. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद, जख्मी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. पूरी वारदात सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गयी है. घटना के बाद आरोपी फरार हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, लहेरी थाना अंतर्गत शिवपुरी मोहल्ले में बदमाशों ने युवक को बीच बाजार में गोली मार दी. गोली युवक के सिर के पीछे लगी है. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने जख्मी के पास से मिले मोबाइल के आधार पर उसकी पहचान मुरारपुर मोहल्ला निवासी दिनेश प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में की.
मोहल्ला वासियों ने बताया कि युवक उस रास्ते से कहीं जा रहा था. इसी दौरान पूर्व से घात लगाए 4-5 बदमाशों ने पीछे से युवक के सिर में गोली मार दी. घटना से मोहल्ले में सनसनी फैल गई. खून से लथपथ युवक काफी देर तक सड़क पर तड़पता रहा. वहीं, घटना के संबंध में घायल युवक के छोटे भाई ने बताया कि उसके दोस्त ही घर से बुलाकर ले गए थे. घटना सुनियोजित तरीके से की गई है. हालांकि युवक को गोली किस कारण से मारी गई, इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जख्मी को अस्पताल ले गई. सदर डीएसपी डॉ. शिवली नोमानी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. इधर, CCTV में साफ तौर पर दिख रहा है कि युवक मोबाइल से सड़क पर बात कर रहा था, तभी एक बदमाश उसके नजदीक आता है और उसके सिर में गोली मार भाग निकलता है. युवक वहीं लथपथ हो गिर पड़ता है.