पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बालू का अवैध खनन रोकने गई पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया है. घटना पटना के रानी तालाब थाना के बरेर टोला गांव की है. इस हमले में SHO सहित करीब 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिला की कुछ बालू माफिया ट्रैक्टर पर बालू लोड़ कर रहे हैं. सूचना पर रानी तालाब के थाना प्रभारी विमलेश कुमार कुछ जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और बालू माफियाओं को घेरने का प्रयास किया. इधर, पुलिस टीम को देखते ही बालू माफियाओं ने गांव के लोगों के साथ हमला कर दिया.
लगभग सैकड़ों की संख्या में आए बालू माफियाओं ने पुलिस कर्मियों पर ईंट- पत्थर फेंकने लगे. इस दौरान पुलिसकर्मी खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इस घटना में रानी तालाब थाना प्रभारी विमलेश कुमार सहित आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए पास के ही एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी पश्चिम, पालीगंज डीएसपी सहित आसपास के सभी थाना प्रभारी घटना पर पहुंच गए और बरेर टोला गांव में छापेमारी कर रहे हैं. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है.