नालंदा: जिले में इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. एक के बाद एक बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला चिकसौरा थाना क्षेत्र के योगीपुर गांव से सामने आया है. जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक दवा दुकान में घुसकर हथियार के बल पर रंगदारी की मांग की. ये दवा दुकान जेडीयू के जिला सचिव उमेश यादव का है.
दवा व्यवसायी से रंगदारी मांगने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. अपराधियों ने दिनदहाड़े दवा दुकान में घुसकर हथियार के बल पर रंगदारी की मांग की और रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है.
यह दवा दुकान जेडीयू के जिला सचिव उमेश यादव का है. हथियार लहराते अपराधी सीसीटीवी में कैद हो गया है. घटना 17 अगस्त की बताई जाती है. उस समय जदयू नेता केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में गए हुए थे. दुकान पर उनका रिश्तेदार बैठा हुआ था. उसी समय इस घटना को अंजाम दिया गया. घटना के बाद पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
पीड़ित ने बताया कि दुकान पर रितिक रोशन और सनी चौधरी पहुंचे थे जो हिलसा थाना क्षेत्र के यारपुर गांव के रहने वाले हैं. दोनों दुकान पर आए और गाली गलौज करने लगे. उसके बाद रितिक ने अपनी कमर से हथियार निकाल कर तान दिया. उसने धमकी दी कि दुकान चलाना है तो रंगदारी में 25,000 रुपया देना होगा. इस दौरान पिस्तौल निकालकर उसके द्वारा हवा में फायरिंग भी की गई.
पीड़ित ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है. लेकिन अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है और जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है. फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में दहशत है.