नालंदाः जिले में डबल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. दीपनगर थाना क्षेत्र के पैनापुर गांव में अपराधियों ने लूटपाट के विरोध करने पर मां और बेटी की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी.
घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि महिला अपने बच्ची के साथ अपने घर में अकेले रहती थी. आखिरी बार रविवार 15 अगस्त को महिला की सास ने महिला और पुत्री को घर में देखा था. दो तीन दिन से मोबाइल पर संपर्क नहीं होने पर जब देखने गए तो घर के बाहर ताला लगा हुआ था. लोगों ने कयास लगाया कि कुछ अनहोनी हो गयी है.
इसकी आशंका पर घर का दरवाजा तोड़ने पर अंदर देखा तो दोनों की बॉडी क्षत-विक्षत हालात में पड़ी हुई थी. घर का सामान बिखरा हुआ देखा गया. यहां तक कि महिला का मोबाइल भी नहीं था. घर के बिखरे सामान से यह प्रतीत होता है कि लूटपाट का विरोध करने पर मां बेटी की निर्मम हत्या कर दी गई.
आपको बता दें कि मृतका सीमा देवी जीविका में काम कर अपना भरण पोषण कर रही थी. क्योंकि इनके पति की मौत करीब 4 साल पहले बीमारी के कारण हो गई थी. अपराधी इतने शातिर थे कि घटना को आंजम देने के बाद घर में बहार से ताला लगाकर फरार हो गए. इधर घटना की सूचना मिलते ही दीपनगर थाना पुलिस और सदर डीएसपी शिवली नोमानी मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए हैं.
सदर डीएसपी डॉ शिवली नोमानी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई कि मां-बेटी की हत्या कर दी गई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर जांच कर रही है. हत्या किन कारणों से की गई है इसका अभी पता नहीं चल पाया है.