पटना: राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी के आरोप में दो युवकों की पिटाई का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों ने दोनों को चोरी की बाइक के साथ पकड़ लिया. इसके बाद उन्हें रस्सी से बांध दिया गया और जमकर पीटा गया. पिटाई के बाद चप्पल की माला पहनाकर दोनों को गली में घुमाया गया.
फखरूद्दीन प्लाजा के नजदीक हुई इस घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि चोरी के आरोप में पकड़े गए युवकों को स्थानीय लोग सजा दे रहे हैं. गले में चप्पल की माला पहनाने के बाद दोनों युवकों को गली में घुमाया गया. जानवर की तरह उन्हें रस्सी से बांधकर खींचा गया. इस दौरान दोनों बख्श देने की गुहार लगाते रहे. युवकों को कुछ देर तक गली में घुमाने के बाद बिजली के पोल से बांध दिया गया.
इस दौरान एक युवक ने चप्पल की माला को हाथ लगाया तो उसे घुमा रहे युवक ने धमकाया. डर के मारे युवक ने कहा कि भैया माला गले से निकाल नहीं रहे हैं. इसे अच्छे से पहन रहे हैं. यह ड्रामा फखरुद्दीन प्लाजा के बाहर घंटों चलता रहा. युवक को बांधकर घुमाने वाले लोग सब्जीबाग इलाके के बताये जा रहे हैं. घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, लेकिन स्थानीय पुलिस का कहना है कि उन्हें इस मामले की सूचना नहीं है.
आरोपितों का कहना था कि वे बाइक जरूर ले गये थे लेकिन फिर उसी जगह लाकर लगा दिया था. वहीं स्थानीय युवक बार-बार दोनों को चोर बताकर उनके साथ मारपीट कर रहे थे. बीच सड़क पर लगे एक पोल के समीप ही दोनों को बांध दिया गया. इसकी खबर काफी देर तक पुलिस तक नहीं पहुंची. स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद युवकों ने दोनों आरोपितों को छोड़ा. हालांकि तब तक किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया.