मुंगेर में राष्ट्रभक्ति की अनोखी पेशकश: कमरभर पानी में लोगों ने दी तिरंगे की सलामी, युवाओं में दिखीं देशभक्ति की दीवानगी
मुंगेर: देश में स्वतंत्रता दिवस पर अनोखे-अनोखे तरीके से राष्ट्रभक्ति का पेशकश करने का नजारा मिलता है. अनोखे और अद्भुत तरीको से राष्ट्रप्रेम का प्रदर्शन करने में युवाओं का अहम रोल होता है. कुछ ऐसा ही नजारा मुंगेर में देखने को मिला जहां कमरभर पानी में फहरायाबाहाचौकी पंचायत के सुंदरपुर गाँव के मैदान (फील्ड) में युवाओं ने तिरंगा फहराया.