नालंदा: बिहार थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला में प्रेम जाल में फंसाकर दो बदमाशों द्वारा किशोरी का यौन शोषण किए जाने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने रविवार को घटना की प्राथमिकी महिला थाना में दर्ज कराया है. जिसमें दो पड़ोसी युवकों को आरोपित किया गया है. नाबालिग चार माह की गर्भवती है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
आरोपों में किशोरी ने बताया है कि प्रेम जाल में फंसकर दो युवक उसका शोषण कर रहे थे. उसके गर्भवती होने पर दोनों ने पल्ला झाड़ लिया. जिसके बाद किशोरी ने घटना की जानकारी परिवार को दी. परिवार के लोग युवक के घर उसकी शिकायत करने गए तो आरोपियों ने उनलोगों को जान मारने की धमकी दी.
थानाध्यक्ष अनिता गुप्ता ने बताया कि नाबालिग ने पड़ोस के दो युवकों को आरोपित कर यौन शोषण का केस दर्ज कराया है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है. आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.