नवादा: ओवरटेक करने के दौरान बस और टेलर में हुई जोरदार टक्कर, अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी बस, 15 लोग घायल
नवादा जिले के अकबपुर थाना क्षेत्र के वरेब मोड़ के पास सुबह-सुबह बस और ट्रेलर की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 15 लोग हुए घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से 12 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया गया है.
यह हादसा अकबरपुर थाना क्षेत्र के वरेब मोड़ के पास का बताया जा रहा है. हादसे के संबंध में घायलों ने बताया कि कोलकाता से सभी यात्री नागराज बस से बिहारशरीफ जा रहे थे. रास्ते में नवादा के पास यह हादसा हो गया. ओवरटेकिंग करने को लेकर यह पूरा हादसा हुआ है. आगे आने को लेकर ही बस की टक्कर ट्रेलर से टक्कर हो गई. इस दौरान अनियंत्रित होकर बस पलट गई और 15 लोग घायल हो गए. फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच कर सड़क पर से बस और ट्रेलर को हटाने के कार्य में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार बस चालक काफी तेज गति में थे और ट्रेलर भी काफी तेज थी दोनों की ओवरटेक करने के दौरान टक्कर होती है. जिसके दौरान ही इस तरह का घटना घटित हुई.
बता दें कि NH-1 पटना रांची रोड की चौड़ीकरण का निर्माण हो रहा है. जिसके कारण सड़क के किनारे काफी मिट्टी खुदाई कर छोड़ दिया गया है. जिसके कारण आए दिन दुर्घटना घट रही है.