रांची: झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रांची स्थित रिम्स (RIMS) के एक डॉक्टर पर दो लड़कियों का यौन शोषण करने का आरोप लगा है. डॉक्टर पर ये आरोप दो युवतियों ने लगाया है और बरियातु थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
रिम्स के सर्जरी विभाग में कार्यरत डॉक्टर कुश कुमार पर दो युवतियों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने शादी का झांसा देकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाया. एक युवती से जहां 10 वर्षो से उसका संबंध था, तो वहीं दूसरी से पिछले 3 वर्षों से नजदीकी रिश्ता रहा. इस बीच डॉक्टर ने तीसरी महिला के साथ शादी रचा ली.
डाॅक्टर के खिलाफ जिन दाे युवतियाें ने प्राथमिकी दर्ज कराई है, उसमें से एक पलामू चैनपुर की और दूसरी बाेकाराे के बीएस सिटी की रहने वाली है. दाेनाें पीड़ित युवतियां बरियातू थाना पहुंचीं.
बाेकाराे की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि आराेपी डाॅक्टर उसके जीजा का चचेरा भाई है. वर्ष 2011 में बैंकिंग की तैयारी करने के लिए वह धनबाद गई थी. वहां उसकी मुलाकात कुश से हुई थी। दाेनाें के बीच दाेस्ती हुई और कुछ ही माह बाद जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिया. पीड़िता जब भी विराेध करती ताे वह शादी करने की बात कहता. लेकिन, शादी की बात काे लगातार बहाना बनाकर टाल-मटाेल कर देता था.
परेशान हाेकर वह 28 अप्रैल काे बाेकाराे महिला थाना में लिखित शिकायत की, जहां 11 मई काे दाेनाें की काउंसिलिंग की गई थी. बाेकाराे महिला थाना में आराेपी डाॅक्टर ने 11 मई काे लिखित अावेदन देकर बताया था कि वह उससे शादी करेगा. गढ़वा से बरियातू थाना पहुंची दूसरी युवती ने बताया कि वर्ष 2017 से आराेपी डाॅक्टर उसके साथ था और लगातार शादी का झांसा देकर याैन शाेषण कर रहा था.
मामले का खुलासा तब हुआ जब पत्नी को अपने डॉक्टर पति पर शक हुआ. उसके बाद पत्नी ने डॉक्टर कुश कुमार का मोबाइल चेक किया और युवतियों की चैट को देखा तो उसके होश फाख्ता हो गए. उसने दोनों युवतियों को अपनी शादी की तस्वीरें भेज दी. तब दोनों युवतियों को एहसास हुआ कि डॉक्टर ने उनके साथ धोखा किया. जिसके बाद दोनों युवतियां बरियातु थाना पहुंचकर डॉक्टर के खिलाउ शिकायत दर्ज कराई. दोनों ने डॉक्टर पर शादी का झांसा देकर लंबे समय से यौन शोषण का आरोप लगाया है.
लड़कियों ने ये भी आरोप लगाया है कि आरोपी डॉक्टर उनसे जबरन शारीरिक संबंध बनाता था और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी देता था. मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस तफ्तीश के बाद ही आगे की कार्रवाई करेगी.