नालंदा में तेज रफ्तार का कहर: बाइक सवार 2 युवकों को ट्रक ने कुचला, एक की मौके पर ही मौत, दूसरा जख्मी
नालंदा बेना थाना क्षेत्र के बेना बाजार के पास तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें मौके पर ही 1 युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक जख्मी हो गया.
मृतक की पहचान अरौत गांव निवासी वल्लभ के पुत्र टुनटुन कुमार (25 वर्ष) के रूप में की गई है. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि टुनटुन कुमार अपने दोस्त रोशन कुमार के साथ बेना बाजार कुछ खरीदारी करने आया हुआ था. बाजार से वापस अपने गांव अरौत जाने के दौरान बेना बाजार में तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को कुचल डाला. टुनटुन कुमार की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि रोशन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
इधर, घटनास्थल से ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़ फरार हो गया। ग्रामीणों की मदद से जख्मी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जैसे ही घटना की सूचना मृतक के परिजनों को लगी तो गांव में मातम छा गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.