नवादा जिले के नारदीगंज में रविवार देर रात स्थानीय लोगों ने टीवीएस शोरूम में चोरी करते हुए एक युवक को धर धबोचा. जिसके बाद लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
दरअसल जफरा गांव के निवासी सुमन कुमार, शिव शंकर कुमार व झप्पू कुमार चोरी करने की नीयत से टीवीएस के शोरूम में घूसे थे. उसी दौरान स्थानीय लोगों की नजर इनपर पड़ी. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने टीवीएस शोरूम को घेरकर अंदर प्रवेश किया. जहां शोरूम में चोरी करते हुए सुमन कुमार को लोगों ने रंगे हाथ धर दबोचा.
इसके बाद तुरंत ये जानकारी स्थानीय थाना को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ वहां पहुंची और अपराधी सुमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि लगातार चोरी के आतंक से नारदीगंज व्यवसाई काफी परेशान थे. वहीं टीवीएस शोरूम के संचालक ने बताया है कि टवेरा गाड़ी से तीन लोग शोरूम में प्रवेश करते हैं. लेकिन अंधेरा होने के कारण दो युवक भागने में सफल रहे. वहीं एक युवक सुमन कुमार को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ा जाता है.
बाद में जब पुलिस ने युवक से पुछताछ की तो आरोपी ने खुद स्वीकार किया कि वो चोरी करने के लिए ही शोरूम में प्रवेश किया. साथ ही आरोपी सुमन कुमार ने बताया कि हम तीन लोग शोरूम में प्रवेश हुए थे. जिसमें से 2 लोग फरार हो गए हैं. हम पहली बार चोरी कर रहे थे.
वहीं गिरफ्तार होने के बाद आरोपी सुमन ने खुद पुलिस के सामने एक के बाद एक सभी राज खोल दिए. सुमन ने बताया कि हम लोग पहले बड़े पैमाने पर शराब का धंधा करते थे. हमने पहली बार शोरूम से चोरी के लिए प्रवेश किया था. इधर, पूरे मामला पर थाना प्रभारी ने कहा कि इस युवक पर कई और भी मामला है. अभी छापामारी अभियान की जा रही है. विशेष जानकारी दी जाएगी.