नालंदा: छापामारी करने गयी पुलिस टीम पर बालू माफिया ने किया पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल
नालंदा में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस पर भी पथराव करने से नहीं चूक रही हैं. ताजा मामला बिहार थाना क्षेत्र के नकटपुरा की है. जहां बालू धंधेबाजो को पकड़ने गई बिहार थाना की पुलिस टीम पर बदमाशों ने पथराव कर दिया. कम संख्या होने के कारण पुलिस बल को पीछे हटना पड़ा.
पथराव की इसकी सूचना वरिय पुलिस पदाधिकारी को दी गई,जिसके बाद सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी दल बल के साथ नकटपूरा पहुंचे और बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मौके से 1 जेसीबी के साथ तीन ट्रैक्टर और एक ट्रक को जप्त कर लिया है. वहीं बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी में जुट गई है.
बिहार थाना पुलिस को सूचना मिली कि बालू धंधेबाज अवैध रूप से बालू निकासी कर रहे हैं. जिस पर बिहार थाना पुलिस नकट पूरा पहुंची. पुलिस के पहुंचते ही बालू धंधेबाजो ने हमला कर दिया जिसमें कई पुलिसकर्मी को हल्की चोट भी लगी.
पुलिस बल की संख्या कम रहने की वजह से पुलिस पीछे हट गयी पर बाद में अतिरिक्त पुलिस बल के साथ दुबारा छापमारी की. इस बीच पथरवा करने वाले सभी बदमाश भागने मे सफल रहे पर मौके से पुलिस ने तीन ट्रैक्टर,एक जेसीबी के साथ एक ट्रक को जप्त कर लिया है. वहीं पथराव करने वाले धंधेबाजो की पहचान कर कार्रवाई में जुट गई है.