नालंदा: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सास-बहू को मारी टक्कर, एक महिला की मौत, दूसरी गंभीर रूप से घायल
नालंदा के चेरो ओपी अंतर्गत खारुआरा गांव के समीप ट्रैक्टर से कुचलकर एक महिला की मौत हो गई. वहीं एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतका स्वर्गीय बालक पासवान की 74 वर्षीया पत्नी साबुजा देवी है. घायल महिला साबुजा देवी की बहु चचंला देवी है.
मृतका के परिजनों ने बताया कि दोनों रिश्ते में सास और बहू है. दोनों गांव के दूसरे ओर खंधा में जानवर का चारा लेने गए हुए थे. जहां आने के क्रम में सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार आ रही ट्रैक्टर ने NH20 के खारुआरा गांव के समीप साबुजा देवी को कुचल दिया, वहीं ट्रैक्टर के झटके से चंचला देवी जख्मी हो गई.
इधर, घटना के बाद चालक ट्रैक्टर को मौके पर छोड़ फरार हो गया. इस संबंध में चेरो ओपी प्रभारी उमाशंकर कुमार ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई है. परिजनों से फर्द बयान ले लिया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।.जल्द चालक को पकड़कर उस पर कार्रवाई की जाएगी.