नालंदा के नूरसराय थाना इलाके के बाराखुर्दबिगहा गांव में शराबी पति से तंग आकर महिला ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान पंकज राम की 26 वर्षीय पत्नी सुलेखा देवी के रूप में की गई है. मृतक के पिता चंडी थाना इलाके के कोरुत गांव निवासी अनिल राम ने बताया कि अक्सर वह शराब पीकर मारपीट और प्रताड़ित किया करता था. पत्नी को घर चलाने के लिए पैसे नहीं भेजता था, जिसके कारण दोनों में विवाद होता रहता था. इसी बात से तंग आकर मेरी बेटी ने जहर खा ली.
नूरसराय थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. अभी तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है.
अक्सर हो रहे विवाद को लेकर मायके वालों ने कई बार दोनों के बीच सुलह करवाई थी. कुछ महीने पहले ही उसका दामाद रोजगार की तलाश में मध्य प्रदेश चला गया. वहां जाने के करीब 6 महीने बीत जाने के बाद भी रुपए पत्नी को नहीं भेजता था. सोमवार को जब वह फोन कर घर चलाने के लिए रुपए की मांग की तो उनका दामाद गाली-गलौज करने लगा. इसी बात से नाराज जब घर के सभी सदस्य खाना खाकर अपने अपने कमरे में सोने चले गए तो वह जहर खा ली.
तबीयत बिगड़ने पर उसने इसकी सूचना अपनी बहन को दी. इसके बाद मायके वालों के साथ उसकी बहन उसके ससुराल पहुंची और इलाज के लिए अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल मृतक का पति मध्यप्रदेश से लौटा नहीं हैं.