पटना में पुलिस की गुंडागर्दी: 3 युवकों को एएसआई ने अपराधियों की तरह पीटा
पटना: राजधानी पटना में बाइक जांच के नाम पर ट्रैफिक पुलिस की गुंडागर्दी सामने आयी है. ट्रैफिक जवान जांच के नाम मारपीट और गाली-गलौच भी कर रहे हैं. पूरा मामला बेली रोड का है.
जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना के हाई कोर्ट के समीप चेकिंग लगाई गई थी. यहां पर एएसआई लव कुमार सिंह के नेतृत्व में बाइक जांच की जा रही थी. बताया जाता है कि एएसआई लव कुमार सिंह बाइक चेकिंग करने के साथ-साथ गालियों से भी नमाजते हैं. अगर उनके गाली गलौच और मारपीट में अगर कोई ट्रैफिक कर्मी साथ नहीं देता है तो उन कर्मियों को गाली देने से बाज नहीं आते हैं.
कुछ ऐसा ही मामला आज कैमरा में कैद हो गया. दरअसल, यह पूरा मामला पटना के हाईकोर्ट के समीप का है, जहां एक ट्रिपल लोड बाइक सवार की मौके पर मौजूद एएसआई लव कुमार सिंह ने जमकर पिटाई कर दी. गुस्साए लव कुमार सिंह ने मौके पर मौजूद ट्रैफिक कर्मियों को भी भद्दी-भद्दी गालियां देते सुने गए.
दरअसल, जांच के क्रम में एक बाइक पर तीन युवक आ रहे थे. ट्रिपल लोड बाइक को देखकर जवानों ने रुकने का इशारा किया. बाइक सवार युवक ने मौके पर मौजूद एएसआई लव कुमार सिंह के पास गए और अपनी बात कही. पीड़ित युवक के अनुसार, उसने अपनी गलती के एवज में मौके पर मौजूद एएसआई लव कुमार सिंह से फाइन काटने को कहा. इतना सुनते ही वे भड़क गए और लाठी से मारने लगे. साथ ही भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे.
वहीं, इस पूरी घटना का वीडियो बना रहे एक पत्रकार का मोबाइल छीनकर एएसआई लव कुमार सिंह ने वीडियो डिलीट करने का भी प्रयास किया, पर वह इसमें सफल नहीं हो पाए. मौके पर मौजूद एएसआई ने वीडियो बना रहे पत्रकार को भी गालियों से नमाजा. जब एएसआई लव कुमार सिंह से बाइक सवारों की पिटाई और गाली-गलौच के बाबत जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने आक्रोशित होकर कहा कि ट्रैफिक एसपी के आदेश पर इस तरह की कार्रवाई की जा रही है.
वहीं पीड़ितों का कहना है कि पुलिस गुंडागर्दी कर रही है.पीड़ित प्रवेश ठाकुर और राजीव ठाकुर का कहना है कि पुलिस का काम यह नहीं है कि वह पिटाई करे. वह इस मामले की शिकायत मानवाधिकार आयोग और डीजीपी तक ले जाएंगे. उनका आरोप है कि वह चालान भरने को तैयार थे इसके बाद भी पुलिस वालों ने जमकर पिटाई की. आरोप है कि दारोगा लव कुमार सिंह बिना कुछ जाने सुने ही लाठी बरसाना शुरु कर दिए. वह गंदी गंदी गाली देने के साथ लाठी से पिटाई किए. वीडिया बनाने वाले युवक से भी दारोगा लव कुमार ने अभद्रता की और गंदी गंदी गाली दी. मोबाइल भी छीन लिया, बाद में वीडियो डिलीट कर मोबाइल वापस किया गया. पुलिस की गुंडई के बाद डिलीट कराया गया वीडिया जुगाड़ से रिस्टोर हो गया जिसमें पुलिस के दारोगा लव कुमार सिंह की की गुंडागर्दी साफ दिख रही है.