नालंदा: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
नालंदा के नगरनौसा थाना क्षेत्र के महानंद पुर गांव में एक युवक की बिजली करंट की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई. मृतक की पहचान अरविंद महतो के 30 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार के रूप में हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक खेत जोतने के लिए पावर टेलार से रास्ते जा रहा था कि उक्त रास्ते पर बिछे बिजली के तार किसी तरह से पावर टिलार के फार में आ गया, जिसके चलते उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई.
वहीं इस घटना के बाद मुआवजे की मांग लेकर मृतक के परिजनों ने मृतक के शव को नगरनौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास रखकर बिहटा सरमेरा मुख्य सड़क मार्ग को जाम किया और खूब हंगामा किया. लाख समझाने बुझाने के बाद उन लोगों ने जाम को नहीं थोड़ा. इसके बाद इस तत्कालीन सहायता राशि के द्वारा मिलने वाली राशि को नगरनौसा प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम रंजन ने 20 हजार रुपये दिये.
जब बिजली विभाग ने चार लाख के मुआवजा का आश्वासन पीड़ित मृतक के परिजनों को दिया, तब जाकर जाम टूटा, जबकि इस जाम में दोनों ओर से गाड़ियों की कतार लगी रही. इस दौरान राहगिरों को काफी परेशानी हुई. जाम खुलने के बाद ही गाड़ी का आवागमन हो सका, जिससे राहगिरों को राहत मिली.