नालंदा: बहन की शादी में शामिल होने आई महिला को तेज रफ्तार बाइक ने रौंदा, इलाज के दौरान मौत
नालंदा के हरनौत थाना क्षेत्र के बस्ती गांव के पास एक अनियंत्रित बाइक ने महिला को रौंद डाला. इलाज के दौरान महिला की अस्पताल में मौत हो गई. मृतक की पहचान नवादा के पार नवादा सुधीर रविदास की पत्नी संगीता देवी (26 वर्ष) के रूप में की गई है. वह अपनी बहन की शादी में आई थी. पनकट्टी करने के लिए सभी महिलाएं रेलवे फाटक के पास पहुंची थी, जहां बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में मौत के बाद घर में शादी का माहौल मातम में तब्दील हो गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है.
परिजनों ने बताया कि संगीता अपनी बहन की शादी के लिए हरनौत के बस्ती गांव पहुंची थी. 22 जुलाई को वह अपने मायके आई थी, जहां 26 जुलाई को पनकट्टी करने के लिए घर से कुछ कदम की दूरी पर हरनौत रेलवे फाटक के पास आई थी. महिलाएं मंगल गीत गा रही थीं. पूरे रीति-रिवाज के साथ पनकट्टी हो रही थी कि तभी एक अनियंत्रित बाइक ने संगीता को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई. आननफानन में परिजनों ने संगीता देवी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई.
संगीता की बहन रानी की बारात पटना के दानापुर से आई थी. बहन की शादी किसी तरह से घर वालों ने कर दी, लेकिन मौत से परिवार वालों में कोहराम मच गया. तीन बच्चों को छोड़ संगीता ने दुनिया से अलविदा कह दिया. संगीता देवी की 2 बेटियां 6 साल व 3 साल और एक बेटा 7 महीने का है, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना के बाद लोगों ने बाइक सवार को पकड़ लिया. हालांकि बाइक सवार ने इलाज करवाने के खर्च उठाने की बात कही, जिसके बाद ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल सवार को छोड़ दिया. वह पास के ही एक गांव का रहने वाला था.
हरनौत थानाध्यक्ष दयानंद शर्मा ने बताया कि बाइक सवार के विरुद्ध आवेदन मिला है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.