वैशालीः जिले में अपराधियों का हौसला बुलंद है. लालगंज में महावीर चौक के पास बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने सोमवार को पेट्रोलपंप कर्मियों से 12 लाख 550 रूपये की लूट कर ली. इस दौरान अपराधियों ने तीन-चार राउंड फायरिंग भी की. बताया जाता है कि दोनों कर्मी एसबीआई शाखा में पैसे जमा करने के लिए जा रहे थे, तभी घात लगाए अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया.
दिनदहाड़े की गई लूट की इस घटना के बारे में बताया जाता है कि जब पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी के पेट्रोल पंप के दो कर्मी दोपहर करीब दो बजे रुपयों से भरा बैग लेकर लालगंज की एसबीआई शाखा जमा करने के लिए जा रहे थे, तभी अचानक गली से निकले बाइक सवार अपराधी ने हथियार के दम पर रुपयों की लूट कर फरार हो गए.
लूट का शिकार हुए पेट्रोल पंप कर्मी विजय कुमार ने बताया कि वह अपने साथी रोहित कुमार के साथ बाइक से रूपये जमा करने के लिए निकला थे. तभी बाइक पर सवार दो बदमाश अचानक उनके सामने आ धमके और रुपयों से भरा बैग छीन लिया. जब हमने इसका विरोध किया तो एक ने हवाई फायरिंग कर दी. फिर बाइक पर सवार होकर वे तीनपुलवा चौक की ओर भाग निकले.
घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला ने अपराधियों के भागने की दिशा में पीछा भी किया, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग सका. सूचना के बाद सदर एसडीपीओ भी मौके पर पहुंच गए और मामले की पड़ताल में जुट गए हैं.
पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. हुलिया के आधार पर अपराधियों के बारे में पुलिस जानकारियां जुटा रही है और अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.