नवादा: नवादा जिले के सिरदला थाना इलाके के नाद गांव में दो व्यक्ति ने पति और पत्नी को अंधविश्वास में आकर जमकर पिटाई कर दी. आरोपी सुरेंद्र चौधरी और जोगेंद्र चौधरी ने सुनील कुमार को ओझा बताकर ग्रामीणों के सामने पीटा. वहीं, पीड़ित की पत्नी ने जब विरोध किया तो उसे भी डायन बताकर जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद दोनों आरोपी अपने परिवार के साथ भाग गए.
पीड़ित पति और और पत्नी रविवार की शाम को आवेदन के लिए नवादा के नगर थाना पहुंचे. पीड़ित सुनील चौधरी ने बताया कि अपने परिवार के साथ गांव पर रहकर कामकाज करते हैं. परिवार का पालन पोषण करते हैं. लेकिन, गांव के ही सुरेंद्र चौधरी व जोगिंदर चौधरी के द्वारा कहा जाता है कि तुम्हारी पत्नी डायन है. साथ ही गांव से भागने के लिए कहता था.
शनिवार को गांव से नहीं भागने पर दोनों ने मिलकर पिटाई कर दी. इसके बाद इलाज कराने के लिए नवादा सदर अस्पताल पहुंचे.
पीड़ित सुनील चौधरी ने बताया कि हमलोगों को सिरदला थाने में आवेदन देने में डर लग रहा था. इस वजह से नवादा नगर थाना पहुंचे हैं. नवादा जिले में अंधविश्वास लोगों में इस कदर है कि डायना और ओझा का नाम लेकर जबरदस्त पिटाई करते हैं. लोगों में इस तरह का अंधविश्वास है कि लोग एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं. हालांकि, इस मामले में हमने सिरदला थाना संपर्क करने की काफी प्रयास की। लेकिन फोन नहीं लगा.