नालंदा शहर के लहेरी थाना क्षेत्र के भैसासुर काशी तकिया मोहल्ले में दिनदहाड़े बदमाशों ने एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या के बाद इलाके में सनसनी मच गई. मृतका की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के अजयपुर गांव निवासी राम प्रवेश मिस्त्री की पत्नी रिंटू देवी के रूप में की गई है.
मौके पर मौजूद राहुल ने खुद को रिंटू का दूसरा पति बताया. उसने पुलिस को बताया कि रिंटू ने उसे काल करके भैंसासुर मोहल्ले के काशी तकिया गली में एक घर का पता देकर बुलाया था. वहां पहुंचा तो दो महिलाएं पहले से मौजूद थीं. फर्श पर खून पसरा था और रिंटू की लाश पड़ी थी। घर दीपनगर निवासी वृजनंदन प्रसाद का बताया जाता है. .
मृतका की पुत्री सिमरन कुमारी की मानें तो करीब 10 वर्ष पूर्व ही उसका पिता उन लोगों को छोड़ दिया था. तब से वो लोग अपनी मां और दूसरे पति के साथ बिहारशरीफ के शिवपुरी मोहल्ले में किराए पर रह रही थी. देर शाम एक युवक ने उसे मां की तबीयत खराब होने की बात बताई. जब वह यहां आकर देखी तो उसकी मां की गला रेतकर हत्या हो चुकी थी. उसकी मां अक्सर यहां आया करती थी. मगर उसे यह नहीं पता है कि आखिर क्यों आया करती थी.
घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी और लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मौके पर पहुंचे. मृतका के दूसरे पति राहुल कुमार समेत मौके पर मौजूद 2 महिलाओं को हिरासत में लेकर थाने ले गई.
सदर डीएसपी डॉ नोमानी ने बताया कि महिला की हत्या किस वजह से की गई, इसका अभी पता नहीं चल पा रहा है. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा.