गया में भीषण सड़क हादसा: हाइवा और इनोवा में हुई जोरदार टक्कर, 7 लोगों की मौके पर मौत
बिहार के गया में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादस हुआ. डोभी चतरा सड़क मार्ग पर एक हाइवा और इनोवा कार में सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण रही कि गाड़ी में सवार सभी सात लोगों की मौके पर मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी की इनोवा के परखच्चे उड़ गए हैं.
बताया जा रहा है प्रेस लिखी इनोवा कार जिसका नंबर BR01PB 7013 है वह झांरखंड के हंटरगंज की ओर से डोभी की तरफ आ रही थी तभी कंजियार गांव के समीप हाइवा से भीषण टक्कर हो गई. कार किसी श्याम तोड़ी की बताई जा रही है. डोभी थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी सात शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एएनएमएमसीएच भेज दिया है.
चालक की पहचान दिनेश कुमार के रूप में हुई है. वह अरवल जिले का रहने वाला है. वहीं एक व्यक्ति की पहचान संदीप कुमार के रूप में की गई है जो डोभी थाना क्षेत्र के बेरिया गांव का रहने वाला है. वह मेडिकल की दुकान चलाता है. वहीं दूसरी ओर इस भीषण टक्कर के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया है.
इस संबंध में डोभी थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि इनोवा में सात लोग सवार थे जिसमें सभी की मौत हो गई है. वाहन का रजिस्ट्रेशन पटना का है. सभी लोग आरोग्य अस्पताल से जुड़े थे.