बिहार: प्रेमिका से चोरी छिपे मिलना युवक को पड़ा महंगा, पिता ने धर दबोचा और करवा दी शिव मंदिर में शादी
बेगूसराय में चोरी छिपे प्रेमिका से मिलने पहुंचना युवक के लिए भारी पड़ गया. लड़की के पिता ने प्रेमी को देख लिया। फिर क्या था, ग्रामीणों को बुलाकर प्रेमी-प्रेमिका को धर दबोचा और फिर शिव मंदिर में जबरन शादी करवा दी. मामला प्रखंड की खांजहजांपुर पंचायत के वार्ड नंबर सात का है. 22 जुलाई को हुई इस शादी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि छौड़ाही ओपी क्षेत्र के बखड्डा निवासी दिनेश ठाकुर के पुत्र हरिमोहन कुार का लक्ष्मी कुमारी से पिछले 4 सालों से अफेयर चल रहा था. उनकी पहली मुलाकात एकंबा गांव में एक शादी समारोह के दौरान हुई थी. हरिमोहन अपनी मौसी के घर गया हुआ था जबकि लक्ष्मी अपने ननिहाल आई हुई थी. इसी दौरान दोनों एक-दूसरे के प्रति आकर्षित हो गए और फिर प्रेम परवान चढ़ने लगा. इसके बाद मुलाकातों का दौर शुरू हो गया. छुप-छुपाकर हरिमोहन लक्ष्मी से मिलने खांजहांपुर आने लगा.

बाहरी गांव के युवक के बार-बार गांव आना ग्रामीणों को खलने लगा. इसके बाद ही प्रेम-प्रसंग का खुलासा हुआ. इसी दौरान गुरुवार को जब हरिमोहन गांव में पहुंचा तो लक्ष्मी के पिता संजीत ठाकुर ने उसे देख लिया. इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को बुला लिया. ग्रामीणों ने हरिमोहन को लक्ष्मी से शादी करने का प्रस्ताव दिया, जिससे वह इंकार करने लगा। इसके बाद लोगों ने जबरन उनकी शादी करवा दी.
22 जुलाई को गांव के ही शिव मंदिर में दोनों की हिंदू रीति-रिवाज से शादी करवाई गई. वीडियो में साफ दिख रहा है कि प्रेमी जबरन प्रेमिका के मांग में सिंदूर डाल रहा है. शादी के वक्त किसी ने इसका वीडियो बना लिया और देर शाम इसे वायरल भी कर दिया.