पटना : प्रेम विवाह कर दहेज के लिए पत्नी को छोड़ना एक रेलवे के जूनियर इंजीनियर को भारी पड़ा. महिला थाने की पुलिस ने दानापुर डीआरएम कार्यालय के पास से आरोपित जूनियर इंजीनियर अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पूरा मामला दानापुर डीआरएम कार्यालय में कार्यरत जूनियर इंजीनियर अमित कुमार से जुड़ा है. बताया गया कि रेलवे में नौकरी से पहले वह 2014 में एक लड़की को ट्यूशन पढ़ाने के लिए जाता था. इस दौरान दोनों के बीच प्रेम हो गया। पांच साल के प्रेम के बाद 2019 में दोनों ने घर से भागकर कोर्ट मैरिज कर ली. शादी के बाद भी किसी को नहीं बताया और कहा कि सबकी रजामंदी से सार्वजनिक तौर पर शादी करेंगे.
लेकिन शादी के एक साल बाद ही लड़के का रवैया बदल गया. अक्सर मोबाइल ऑफ रखता था. इसी दौरान लडक़ी को मालूम पड़ा कि अमित दूसरी शादी करने जा रहा है.
जिसके बाद युवती ने महिला थाने में इसकी शिकायत की. कई बार काउंसिलिंग भी हुई, इसके बाद भी लड़का दूसरी शादी करने जा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने धोखेबाज पति को दानापुर डीआरएम कार्यालय के पास से गिरफ्तार कर लिया. महिला थानाध्यक्ष किशोरी सहचरी ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी हो गई है और उसे जेल भेज दिया गया है.