कैमूर में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार रेलिंग से टकरा कर पुल के नीचे गिरी, 5 युवकों की मौत
कैमूर: भभुआ जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के भेरियां के पास पुल पर से वाहन के पलटने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई है. जिसमें रामगढ़ थाना के जमुरना के स्व. ललिता सिंह के पुत्र रौशन सिंह 38 वर्ष तथा मोहन सिंह के पुत्र पंकज सिंह 35 वर्ष, मोहनिया थाना क्षेत्र के कुरई गांव के सुरज सिंह, बरेज के राहुल सिंह व भवानी सिंह शामिल हैं.
घटना सोमवार की देर रात्रि की है. मंगलवार की सुबह परिजनों को सूचना मिली. इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों व पुलिस ने किसी तरह वाहन के अंदर फंसे शव को निकाला.
जानकारी के अनुसार उक्त पांचों लोग कैमूर जिले से कानपुर के लिए रवाना हुए थे. इसी दौरान भेरिया गांव के समीप पुल पर से अनियंत्रित होकर वाहन पलट गई. जिससे उक्त घटना घट गई. घटना की सूचना के बाद मृतकों के गांव में कोहराम मच गया. काफी बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, वहां भी बड़ी संख्या में ग्रामीण जमे रहे.
मिली जानकारी के अनुसार, यह सभी लोग यूपी की ओर से कैमूर आ रहे थे. इनके साथ एक और वाहन पर इनके मित्र भी थे. दुर्गावती थाना क्षेत्र के भेरिया गांव के पास पुल से पहले का टकराई है. इसके बाद बगल में खोदे गए गड्ढे में पलट गई. गड्ढा में पानी भरा था. इसके चलते सभी पांचों कार में से निकल नहीं सके. इसके चलते पांचों की मौत हो गई.
इनके साथ अन्य वाहन से रहे दोस्त जब इनके वाहन को पीछे नहीं देखे तो इनकी खोज शुरू की. मोबाइल भी नहीं लगने पर इनके दोस्त इन्हें खोजते खोजते यूपी के चंदौली तक भी गए. जब कहीं नहीं पता चला तो गांव के लोगों को जानकारी दी. इसके बाद ग्रामीण भी निकलकर जीटी रोड पर खोजना शुरू किए. मंगलवार की सुबह पुल के नीचे खोदे गए गड्ढे में कार दिखी तब लोगों को घटना की जानकारी हुई. इसके बाद ग्रामीणों व पुलिस ने पांचो मृतकों को बाहर निकाला.