झारखंड: शादी कर सुरक्षा की गुहार लगाने थाने पहुंचा था प्रेमीजोड़ा, पुलिस के सामने ही प्रेमिका के परिजनों ने कर दी पिटाई
धनबाद: झारखंड के धनबाद में शादी रचाकर थाने पहुंचे प्रेमीजोड़े को प्रेमिका परिजनों ने जमकर पीट डाला. प्रेमीजोड़े थाने में सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंचे थे, लेकिन थाने में ही उनकी पिटाई हो गई. इस दौरान महिला थाना में रणक्षेत्र जैसे नजारा दिखा.
प्रेमीजोड़े को मारपीट करता देख महिला पुलिसकर्मी बीच बचाव के लिए आगे आये. और दोनों को बचाया. प्रेमीजोड़े सुदामडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. दोनों ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी रचा ली. जिसके बाद अपनी सुरक्षा की गुहार लगाने महिला थाना पहुंचे थे. लेकिन प्रेमिका के परिजनों को इसकी खबर मिल गयी. और परिजनों ने थाना पहुंचकर प्रेमीजोड़े की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान थाने में मौजूद पुलिसकर्मी और अन्य लोग हक्का-बक्का रह गये. बाद में मामला समझने पर पुलिस ने दोनों को बचाया.
इधर, महिला थाना प्रभारी विशाखा कुमारी ने बताया कि प्रेमी जोड़ा सुदामडीह का रहने वाला है. प्रेमिका के परिजनों की ओर से प्रेमी के खिलाफ सुदामडीह थाना में अपहरण का केस दर्ज कराया गया था. शादी रचाकर प्रेमी जोड़ा महिला थाना पहुंचा, जिसके बाद प्रेमिका के परिजन आक्रोशित हो गए और लड़की के साथ मारपीट की.
उन्होंने बताया कि प्रेमी और प्रेमिका को सुरक्षा प्रदान किया गया है. सुदामडीह थाना की पुलिस को सूचना दी गई है. सुदामडीह थाना की पुलिस के पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. प्रेमिका के परिजन उसे अपने साथ घर ले जाना चाहते हैं.