शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना के लक्ष्मी निवास के पीछे निजी आवास में अज्ञात अपराधियों ने रविवार रात करीब 2 बजे घुसकर पूरे परिवार के साथ बेरहमी से मारपीट की घटना को अंजाम दिया. मारपीट की इस घटना में 15 वर्षीय युवक हर्ष कुमार की जहां मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो अन्य लोगों की हालत नाजुक है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, नालंदा जिला के सारे थाना क्षेत्र के बेदौली गांव निवासी बिनय सिंह पिछले कई सालों से शेखपुर जिले के बरबीघा में अपने परिवार के साथ घर बनाकर रह रहे हैं. रविवार की देर रात अपराधियों ने घर में घुसकर मारपीट करना शुरू कर दिया. हालांकि मारपीट के दौरान खुशबू कुमारी किसी तरह जान बचाकर घर से भाग कर थाने पहुंची और पुलिस को मामले की जानकारी दी.
पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही अपराधी भाग खड़े हुए. हालांकि इस दौरान विनय कुमार के बेटे हर्ष की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई. अपराधियों ने उसके सिर पर हथौड़े से हमला किया था, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया था. बताया जाता है कि विनय कुमार सिंह और उनकी पत्नी राधिका कुमारी जो प्राइवेट स्कूल संचालक हैं, घटना में बुरी तरह से घायल हैं. दोनों को पुलिस की मदद से बरबीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दोनों का गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.
फिलहाल घटना को लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. मौके पर मौजूद पुलिसवालों ने बताया कि विनय कुमार सिंह के परिवार को जान से मारने के इरादे से ही अपराधियों ने घर में घुसकर बेरहमी से सभी के सिर पर वजनदार चीजों से प्रहार किया है. फिलहाल जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि इस घटना को अंजाम दुश्मनी की वजह से दिया गया या फिर लूटपाट की वजह से.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए एसपी ने कमाल संभाल ली और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटाया. एसपी ने घटना में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी किए जाने का भरोसा दिलाया है एसपी के आश्वासन के बाद गुस्साए लोग सड़क जाम को हटा दिया है.