अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आज यानी शुक्रवार को आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 को लेकर बड़ा ऐलान किया है. 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक ओमान और संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में BCCI द्वारा आयोजित होने वाले ICC मेंस T20 विश्व कप 2021 के लिए समूहों की घोषणा की. इसी के साथ पता चल गया है कि भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत लीग स्टेज में जरूर होगी.
शुक्रवार को ओमान में ग्रुपों का निर्धारण किया गया. दिलचस्प ये है कि भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ एक ही ग्रुप में है. दोनों सुपर-12 के ग्रुप-2 में हैं. आखिरी बार दोनों टीमें 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में भिड़ी थीं, जिसमें भारत ने बाजी मारी थी.
कोरोना महामारी के कारण टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच भारत की बजाय यूएई और ओमान में खेला जाएगा. ओमान में हुए समारोह में आईसीसी अधिकारियों के साथ बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने भी हिस्सा लिया. टी20 वर्ल्ड कप के मैच शेड्यूल अगले हफ्ते जारी किए जाने की संभावना है.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, ”ग्रुप का ऐलान होने के बाद अब आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का काउंटडाउन शुरू हो गया है. ऐसा कुछ भी नहीं है जो दो समूहों को अलग करता है, क्योंकि दोनों पक्ष मजूबत टीमों वाले हैं, जो खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अत्यधिक प्रतिस्पर्धा वाले हैं. रोमांचक टी20 प्रारूप अपने आश्चर्यों के लिए जाना जाता है और हम भी इसके लिए तैयार हैं. मुझे यकीन है कि हम कुछ रोमांचक और दिलचस्प खेल देखेंगे. मैं ओमान में आकर विशेष रूप से प्रसन्न हूं. विश्व क्रिकेट में एक प्रमुख शक्ति के रूप में बीसीसीआई ने ने हमेशा सहयोगी राष्ट्रों को बढ़ावा देने और उनकी सहायता करने का प्रयास किया है. एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में मेरी क्षमता में मेरा विजन क्रिकेट को एशिया में दूर-दूर तक ले जाना है. विश्व कप की सह-मेजबानी ओमान क्रिकेट को वैश्विक मंच पर लाएगी. वे क्वॉलिफायर भी खेल रहे हैं और अगर वे सुपर 12 में जगह बनाते हैं तो यह उनके लिए एक खुशी की बात होगी.”
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप ग्रुप
राउंड 1
ग्रुप ए: श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, नामबिया
ग्रुप बी: बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पपुआ न्यू गिनी, ओमान
सुपर 12
ग्रुप 1: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ए1, बी2
ग्रुप 2: भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, बी1, ए2