नालंदा में भागनबिगहा OP के मोरा तालाब के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. मृतक के परिजन घर से बुलाकर दोस्तों पर पीट-पीट कर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. मृतक की पहचान सोहसराय थाना इलाके के बसारबिगहा निवासी राजकुमार पासवान के पुत्र राजा पासवान के रूप में की गई है.
परिजनों ने बताया कि शुक्रवार देर शाम उसके 4 दोस्त राजा को फ्लैट खाली कराने के लिए घर से बुलाकर ले गए थे. देर रात उन्हें सूचना मिली कि उनका पुत्र निजी क्लिनिक में भर्ती है. इसके बाद आनन-फानन में वे लोग वहां पहुंचे तो डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. पटना ले जाने के दौरान ही रास्ते में उसकी मौत हो गई.
मृतक के परिजनों का आरोप है कि अगर सड़क हादसे में मौत हुई तो उसके कोई भी दोस्त वहां क्यों नहीं मौजूद था. किसी बात की खुन्नस को लेकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. सोहसराय थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि प्रथमदृष्टया सड़क हादसे में मौत प्रतीत हो रहा है.
परिजनों ने 4 दोस्तों के खिलाफ हत्या का आवेदन दिया है. मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो सकता है.